Stolen Kanpur zoo safe found with cash-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 7:46 am
Location
Advertisement

चोरी हुई कानपुर चिड़ियाघर की तिजोरी नकदी के साथ मिली

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जनवरी 2023 10:43 AM (IST)
चोरी हुई कानपुर चिड़ियाघर की तिजोरी नकदी के साथ मिली
कानपुर | कानपुर चिड़ियाघर से चुराई गई नकदी तिजोरी चिड़ियाघर परिसर में एक पुल के नीचे पड़ी मिली है। ढाई क्विंटल तिजोरी को खोलने में नाकाम रहने पर बदमाशों ने उसे छोड़ दिया। इसके अलावा उसे चिड़ियाघर से बाहर ले जाना उनके लिए बहुत भारी था।

पहले से सतर्क पुलिस ने कांबिंग के दौरान लकड़ी के पुल के नीचे पुआल में छिपाई तिजोरी बरामद की। तिजोरी में रखे 5,62,400 रुपये नकद भी सही सलामत मिले हैं।

पुलिस ने कहा कि कड़ी निगरानी के कारण बदमाश चिड़ियाघर परिसर की तिजोरी नहीं निकाल सके।

पुलिस ने घटना की रात ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अपराध में शामिल होने का संदेह जताते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कैश रूम चिड़ियाघर परिसर में स्थित प्रशासनिक भवन में है। जब भी अधिक राजस्व उत्पन्न होता है, नकद चिड़ियाघर के खजाने में रखा जाता है।

लगभग एक सप्ताह की कमाई तिजोरी में रख कर अंदर रख दी जाती थी(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement