Stolen Bolero recovered, Haryanas history sheeter arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 23, 2023 2:09 pm
Location
Advertisement

चोरी की बोलेरो बरामद, हरियाणा का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 जनवरी 2023 8:45 PM (IST)
चोरी की बोलेरो बरामद, हरियाणा का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
-आरोपी हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध दर्ज है 34 मुकदमे

नागौर।
कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को मूंडवा तिराहे से चुराई गई बोलेरो कैंपर गाड़ी 24 घंटे के अंदर खींवसर थाना पुलिस के सहयोग से बरामद कर हरियाणा के भिवानी जिले में थाना सदर निवासी आरोपी जसवीर उर्फ जस्सी जाट (40) को गिरफ्तार किया है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जसवीर उर्फ जस्सी थाना सदर भिवानी का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत 34 मुकदमे दर्ज है। फिलहाल थाना कोतवाली पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों और उसके साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।
घटना के संबंध में चिनार बिकालावास निवासी राधेश्याम गहलोत ने बुधवार को कोतवाली पुलिस में बोलेरो कैंपर गाड़ी मंगलवार शाम को मूंडवा चौराहे के पास से चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा व सीओ विनोद कुमार सीपा के सुपरविजन तथा थानाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर जसवीर को गिरफ्तार कर 24 घंटे के अंदर चोरी गई बोलेरो बरामद कर ली गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement