STF rescues 20 langurs during raids in UP, 2 arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 2:29 am
Location
Advertisement

यूपी में एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान 20 लंगूर छुड़ाए, 2 गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 27 जून 2022 1:37 PM (IST)
यूपी में एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान 20 लंगूर छुड़ाए, 2 गिरफ्तार
उन्नाव । स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और वन विभाग की संयुक्त टीम ने उन्नाव के पाटन गांव से 20 लंगूरों को छुड़ाया। अधिकारियों ने यह जानकारी सोमवार को दी। टीम ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदायूं जिले में लंगूरों की तस्करी शिकारियों को की जानी थी।

इस संबंध में उन्नाव के बिहार पुलिस स्टेशन में वन्यजीव अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक गाड़ी भी बरामद की है।

आरोपियों ने कबूल किया कि वे उन्नाव से लंगूर लाकर आठ हजार से दस हजार रुपये में बेच रहे थे। तस्करों ने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं।

बिहार पुलिस थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि एसटीएफ और वन विभाग के अधिकारियों ने पाटन गांव में छापेमारी की, जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और स्टील के पिंजरों में बंद किए गए 20 लंगूरों को बचाया।

आरोपी सद्दाम बेग और नदीम खान फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं।

एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा, "तस्करों ने खुलासा किया है कि वे अपनी आजीविका कमाने के लिए 'लंगूर' बेचते थे।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement