Advertisement
प्रदेश स्तरीय महिला शक्ति शतरंज चैंपियनशिप भिवानी में संपन्न

पेरिस इंटरनेशनल ओलम्पिक से शतरंज एशिया महाद्वीप के महासचिव ब्रह्मचारी कुलदीप शतरंज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाडियों का प्रदेश शतरंज टीम में चयन किया गया। चयनित खिलाडी नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शिवम स्कूल लोहानी की अवनि तंवर ने केएम स्कूल के अथर्व तंवर को पराजित किया। हलवासिया स्कूल की भाविका शर्मा ने मनन को, याशी ने अनिष्का, तेजस्वी ने गर्वित, कौशल ने अर्पिता, कनिष्क सोनी ने कार्तिक मेहता, अर्जुन ने साहिल को जबरदस्त तरीके से परास्त किया। प्रणय ने विहान आचार्य तथा हिमेश ने अंशुल तथा वंशिका ने कृषिव को हराया।
ये रहे विजेता
अंडर-13 आयुवर्ग में अर्जुन, कनिष्क, कौशल, मनन संयुक्त रूप से पहले से चौथे स्थान पर विजेता रहे। वहीं, अंडर-19 आयुवर्ग में वैश्य मॉडल स्कूल के प्रणय, केएम स्कूल से विहान आचार्य, अंशुल, वंशिका, आर्यन संयुक्त रूप से पहले से पांचवे स्थान पर विजेता रहे।
लडकियों के अंडर-13 आयुवर्ग में केएम स्कूल की अर्पिता, शिवम स्कूल लोहानी की अवनि तंवर, याशी, भाविका शर्मा, अनिष्का संयुक्त रूप से पहले से पांचवे स्थान पर विजेता रही। अंडर 19 वर्ग में वंशिका विजेता रही।
समापन अवसर पर पेरिस इन्टरनेशनल ओलम्पिक से शतरंज एशिया महादीप के महासचिव ब्रहमचारी कुलदीप शतरंज, हलवासिया स्कूल प्रशासक डॉ शमशेर अहलावत, प्रिंसिपल विमलेश आर्य, सुमन तंवर, शालू वर्मा प्रजापति, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नील कमल, सोनू कौशिक, रेखा सोनी, रेणु मलिक, पूनम गर्ग, सुमन देवी, मनोज अत्री, सुनील वर्मा नंबरदार सहित कई अन्य अधिकारी व टीचर मौजूद रहे। इस चैंपियनशिप की सारी जानकारी एचसीए की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी से लाईव देखी जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
भिवानी
Advertisement
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


