State Bank of India field officer arrested red handed taking bribe of Rs 20,000 in Bundi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:33 am
Location
Advertisement

बूंदी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का फील्ड ऑफिसर 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 04 नवम्बर 2024 3:18 PM (IST)
बूंदी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का फील्ड ऑफिसर 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
बूंदी। भ्रष्टाचारा निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बूंदी इकाई द्वारा सोमवार को कार्यवाही करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंड़िया की बड़ा नया गांव शाखा के फील्ड ऑफिसर ललित कुमार पाराशर को परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिता के नाम कृषि भूमि पर किसान समृद्धि ऋण स्वीकृत करने की एवज में आरोपी ललित कुमार पाराशर द्वारा 20 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस शिवराज मीणा के सुपरवीजन में एसीबी बूंदी इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद सोमवार को उप अधीक्षक पुलिस ज्ञानचंद द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी ललित कुमार पाराशर को परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement