Staff Selection Commission will declare 9 post code results next week-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 7:13 am
Location
Advertisement

कर्मचारी चयन आयोग अगले सप्ताह घोषित करेगा 9 पोस्ट कोड के रिजल्ट

khaskhabar.com : रविवार, 28 मई 2023 5:50 PM (IST)
कर्मचारी चयन आयोग अगले सप्ताह घोषित करेगा 9 पोस्ट कोड के रिजल्ट
हमीरपुर। पेपर-स्कैम मामला उजागर होने से हमीरपुर में स्थित भंग कर्मचारी चयन आयोग की लंबित प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया गया है। अलग-अलग श्रेणियों के 9 पोस्ट कोड के रिजल्ट्स अगले सप्ताह घोषित हो सकते हैं। भंग आयोग के प्रमुख कुछ कर्मचारी इस रिकॉर्ड को पब्लिक सर्विस कमीशन के हवाले कर आए हैं। कुछ कर्मचारी वहीं पर इस रिजल्ट को तैयार करवाने के लिए कमीशन ने बुला रखे हैं।
काबिले गौर यह है कि सरकार ने भर्तियों के इस मामले में प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की बात कही थी। हालांकि इसमें लगातार हो रही देरी की वजह से बेरोजगार युवाओं में नाराजगी है। इसीलिए अब रिजल्ट तैयार करके घोषित करने का सिलसिला मंगलवार या बुधवार तक शुरू हो जाएगा।
पेपर स्कैम के बाद बंद किया था कर्मचारी चयन आयोगः
दीगर बात किया है कि हमीरपुर के पेपर-स्कैम के मामले के बाद कर्मचारी चयन आयोग को मुकम्मल तौर पर बंद कर दिया गया था। विजिलेंस और एसआईटी की टीमें इस कार्यालय के भीतर रोजाना किसी न किसी पोस्टकोड की जांच के लिए रिकॉर्ड अभी भी ले रही हैं। मतलब साफ है कि अब जांच टीम अपना काम कर रही है। जिन पोस्टकोड को जांच टीम से हरी झंडी मिल चुकी है, उसके रिजल्ट तैयार होकर घोषित करने का सिलसिला अगले सप्ताह शुरू होने वाला है। अब देखना यही है कि तकरीबन दो दर्जन पोस्ट कोड के रिजल्ट लगभग तैयार होने की स्थिति में है। जबकि इतने ही पोस्ट कोड की अभी लिखित परीक्षा ली जानी है।
रिकॉर्ड पब्लिक सर्विस कमीशन को भेजाः
9 पोस्टकोड का रिकॉर्ड पब्लिक सर्विस कमिशन शिमला भेज दिया गया है। रिजल्ट कब तक घोषित होगा? इस पर कमीशन ही अब अगली कार्रवाई कर रहा है।
-अनुपम ठाकुर, ओएसडी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement