Spending amount of Rs.1.44 million on self-employment: Deputy Commissioner-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:01 am
Location
Advertisement

स्वरोजगार प्रदान करने पर एक करोड़ 44 लाख की राशि व्यय:उपायुक्त

khaskhabar.com : बुधवार, 28 जून 2017 5:49 PM (IST)
स्वरोजगार प्रदान करने पर एक करोड़ 44 लाख की राशि व्यय:उपायुक्त
नाहन, सिरमौर। जिले में अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान के लिए कार्यान्वित की जा रही स्वरोजगार एवं मजदूरी रोजगार योजना के तहत गत वर्ष के दौरान 637 निर्धन व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रदान करने पर एक करोड़ 44 लाख की राशि व्यय की गई। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने आज यहां अल्पसंख्यक वर्ग के समाजिक एवं आर्थिक उत्थान के कार्यान्वित की जा रहे प्रधानमंत्री नया 15-सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने इस कार्यक्रम के साथ जुड़े सभी विभागध्यक्षों को निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के कल्याणार्थ चलाए जा रही विभिन्न योजना का फील्ड में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के अतिरिक्त विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं को समयबद्ध प्रदान किया जाए ताकि इस वर्ग के विशेषकर निर्धन परिवार लाभान्वित हो सके।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक घनी आबादी वाले गांव में 53 आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए गए है जिनमें 38 पांवटा साहिब और 15 नाहन विकास खण्ड में कार्यरत है। इसके अतिरिक्त जिला में रिक्त पड़े ऊर्दू अध्यापकों के पदों को भरने के लिए मामला सरकार के साथ उठाया गया है और इन पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा। मदरसों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को निःशुल्क किताबे और मिड-डे-मिल योजना भी कार्यान्वित की गई है ताकि बच्चों गरीबी अथवा कारणों से शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रह सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रस्कोन, एएसपी सुश्री मोनिका, गैर सरकारी सदस्य नसीम मोहम्मद दीदान, बेला सिंह, असलम खान, याकूब बेग, विजय जैन के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement