Speeding wreaks havoc in Noida: Defender car wreaks havoc, hits 5 cars and a motorcycle; driver detained-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 8:28 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

नोएडा में रफ्तार का कहर: डिफेंडर गाड़ी ने मचाया तांडव, 5 कारों और एक बाइक को मारी टक्कर, चालक हिरासत में

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 12:11 PM (IST)
नोएडा में रफ्तार का कहर: डिफेंडर गाड़ी ने मचाया तांडव, 5 कारों और एक बाइक को मारी टक्कर, चालक हिरासत में
नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ही समय पहले थार गाड़ी से टक्कर की घटनाओं से चर्चाओं में आया नोएडा अब एक और ऐसी ही वारदात से दहल उठा है। इस बार एक लैंड रोवर डिफेंडर ने बेकाबू होकर कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के गुलशन मॉल तिराहे की है। हादसे में 5 चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के जनहानि होने की खबर नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार, डिफेंडर कार नंबर (यूपी 16 ईएन 1111) चला रहा व्यक्ति सुनीत पुत्र कर्म सिंह थाना सेक्टर-39 का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि गुलशन मॉल तिराहे पर पहुंचते ही डिफेंडर अचानक अनियंत्रित हो गई और खड़ी गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई कारों के बंपर और दरवाजे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक मोटरसाइकिल दूर जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना एक्सप्रेस-वे की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
पुलिस ने कार चालक सुनीत को हिरासत में ले लिया और मौके से ही वाहन को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि चालक नशे में था या रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जरूरी विधिक कार्यवाही की जा रही है और वाहन की स्पीड, ब्रेक सिस्टम व अन्य तकनीकी जांच के लिए उसे फॉरेंसिक टीम को भेजा जा सकता है।
गौरतलब है कि नोएडा में बीते कुछ महीनों में महंगी और तेज रफ्तार गाड़ियों से होने वाले हादसे लगातार बढ़े हैं। इससे पहले एक थार वाहन की टक्कर ने भी सुर्खियां बटोरी थीं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement