Special train will leave from Jaipur on March 29 for senior citizen pilgrimage-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 9:15 pm
Location
Advertisement

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए 29 मार्च को जयपुर से रवाना होगी विशेष रेलगाड़ी

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2023 11:17 AM (IST)
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए 29 मार्च को जयपुर
से रवाना होगी विशेष रेलगाड़ी
श्रीगंगानगर। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के अन्तर्गत एक विशेष रेलगाडी जयपुर से रामेश्वरम् ट्रेन 29 मार्च 2023 को दोपहर 4 बजे जयपुर मुख्य रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।


देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष 202-.23 की इस योजना के तहत यह विभाग की आखरी ट्रेन है। इस स्पेशल ट्रेन में राजस्थान के समस्त 33 जिलों के 1100 यात्री व 38 स्टॉफ कुल 1138 यात्री यात्रा करेंगे। योजना की इस यात्रा गाडी में जयपुर जंक्शन स्टेशन से जयपुर संभाग के 400, जोधपुर संभाग के 100, बीकानेर संभाग के 150 एवं अजमेर संभाग के 100 यात्री सहित कुल 750 यात्री यात्रा में सवार होंगे। साथ ही उक्त रेलगाडी में सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से भरतपुर संभाग के 100 यात्री एवं कोटा रेलवे स्टेशन से कोटा संभाग के 125 यात्री एवं उदयपुर संभाग के 125 कुल 1100 यात्री यात्रा करेंगे। यात्रियों को जयपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर प्रातः 11 बजे सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2 बजे एवं कोटा रेलवे स्टेशन पर सायं 5 बजे रिपोर्ट करना होगा।


उन्होने बताया कि रेलगाडी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को संबंधित सहायक आयुक्त कार्यालय द्वारा व्यक्तिशः दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्रियों को अपने साथ ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जनाधार/आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपडे) लाने होंगे। जिन व्यक्तियों ने पूर्व में देवस्थान विभाग की इस योजना के तहत पंजीकरण करवा रखा है, वे यदि 29 मार्च 2023 की उक्त रामेश्वरम् स्पेशल ट्रेन यात्रा में जाने के इच्छुक है, तो देवस्थान विभाग के संबंधित सहायक आयुक्त कार्यालय से तत्काल सम्पर्क कर सकते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement