Special publicity campaign is being organized by the public: Naveen Malhotra-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 3:05 am
Location
Advertisement

विशेष प्रचार अभियान के तहत किया जा रहा है आम जन को जागरूक

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 10:10 PM (IST)
विशेष प्रचार अभियान के तहत किया जा रहा है आम जन को जागरूक
कैथल। सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आम जन को हरियाणा सरकार की जनहितैषी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 10 भजन पार्टियों द्वारा ग्रामीण आंचल में कार्यक्रम आयोजित कर आम जन को विकासात्मक गीतों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। लोक कलाकार लोकशैली के माध्यम से स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ जैसे सामाजिक मुद्दों के बारे में भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के निर्देशानुसार आगामी २२ फरवरी तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। भजन पार्टियों द्वारा अभी तक लगभग 240 गांवों में कार्यक्रम दिए जा चुके हैं।


नाटक निरीक्षक रामफल ने बताया कि सरकार द्वारा मैरिट पर युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरियां दी जा रही है। पूरे हरियाणा प्रदेश का एक सम्मान सर्वांगिण विकास करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के हित में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की है, जिसके माध्यम से 6 हजार रुपये की राशि किसानों को सालाना दी जाएगी। लीडर भजन पार्टी बलबीर सिंह, भजन पार्टी सदस्य मांगे राम, प्रदीप कुमार, बलवान सिंह, मनोज कुमार ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजाना के तहत 5 लाख रुपये तक की निशुल्क कैशलैस चिकित्सा सुविधा प्रति वर्ष देने का निर्णय किया है, जिससे देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ पैनल के प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को निशुल्क ईलाज किया जा रहा है।


सरकार ने गरीब के घर का धुंआं खत्म करके गैस कनैक्शन देने का काम किया है। ग्राम सचिवालयों के माध्यम से लोगों के कार्य उनके घर द्वार पर ही हो रहे हैं। सरकार द्वारा आम जन के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ स्वच्छता तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषय पर काम किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम हम सब के सामने आ रहे हैं। भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाते हुए आम जन से जुड़ी अनेक योजनाओं को ऑनलाईन प्रणाली से जोड़ा गया है। भजन पार्टियों द्वारा दिए जाने वाले कार्यक्रमों से लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement