Special needs students of Bikaner participated on online platform-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 5, 2024 8:33 am
khaskhabar
Location
Advertisement

बीकानेर के विशेष आवश्यकता वाले छात्रों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर की भागीदारी

khaskhabar.com : गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 6:02 PM (IST)
बीकानेर के विशेष आवश्यकता वाले छात्रों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर की भागीदारी
जयपुर । स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संवेदनशीलता के कारण गुरुवार को बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बधिर) के पांच प्रतिभावान छात्रों मनीष, श्यामलाल, सुरेंद्र सिंह, कालूराम और नंदलाल को चित्तौड़गढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में अपने मॉडल के ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण का मौका मिला।


इस मेले में स्वास्थ्य संबंधी कारण से इन विद्यार्थियों के भाग ना ले सकने की जानकारी जब स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव नवीन जैन तक पहुंची तो उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय करते हुए ऑनलाइन मोड पर इन छात्रों का प्रस्तुतीकरण देखते हुए विज्ञान मेले में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल एवं स्टाफ ने बीकानेर में शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ मिलकर चित्तौड़गढ़ के संयुक्त निदेशक तथा आरएससीईआरटी, उदयपुर के संयुक्त निदेशक सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के सहयोग से राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में ऑनलाइन मोड पर इन विद्यार्थियों के मॉडल प्रदर्शन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की।

ऑनलाइन मोड पर बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर की कक्षा 9 के छात्र मनीष ने सीनियर वर्ग में दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए 'ब्लाइंड स्टिक' के मॉडल का प्रदर्शन किया। वहीं जूनियर कैटेगरी में कक्षा 7 के चार छात्रों छात्रों में से रामलाल ने पवन चक्की, सुरेंद्र सिंह ने कृषि विषय पर मॉडल, कालूराम ने 'एक्सीडेंट प्रीवेंटर' तथा नंदलाल ने 'रोबोटिक हैंड' के मॉडल बीकानेर से ही चितौड़गढ़ में बैठे निर्णायकों के समक्ष प्रदर्शित किए। चित्तौड़गढ़ में बैठे निर्णायक मंडल के सदस्यों ने इन छात्रों के जज्बे और विजन की तारीफ करते हुए मॉडल तैयार करने में उनकी मेहनत और प्रयासों को भी सराहा।
इससे मनीष, श्यामलाल सुरेंद्र सिंह, कालूराम और नंदलाल के चेहरे पर खुशी दौड़ गई और उन्होंने मन ही मन और संकेत व इशारों की भाषा में मेले के आयोजकों सहित विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके कारण अस्वस्थता के कारण चित्तौड़गढ़ नहीं पहुंचने के बावजूद उनका इस मेले में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा और मॉडल प्रदर्शन का सपना साकार हो सका।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement