SP MLA booked for attempt to murder-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 10, 2023 12:27 pm
Location
Advertisement

सपा विधायक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

khaskhabar.com : सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 2:39 PM (IST)
सपा विधायक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
बरेली (उप्र)। समाजवादी पार्टी के विधायक अताउर रहमान और तीन अन्य के खिलाफ बरेली के बहेड़ी इलाके में एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है। बहेड़ी से सपा विधायक अताउर रहमान ने रफीक अहमद, रहीस अहमद और आसिम के साथ मिलकर रविवार को जाफरी चौराहे स्थित अपने कार्यालय में अनीस अहमद और आसिम खान को कथित तौर पर पीटा।

अनीस अहमद की शिकायत के बाद चारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने शिकायत के हवाले से कहा कि विधायक ने पीड़ितों को एक अन्य पार्टी के साथ भूमि विवाद को सुलझाने के लिए अपने कार्यालय बुलाया, लेकिन उनके और खान के साथ मारपीट की गई और जब वे मौके से भागने में सफल रहे, तो आरोपियों ने उन पर गोलियां चला दीं।

रहमान ने कहा कि दोनों पक्ष अपने-अपने कार्यालय पहुंचे और समझौता नहीं होने पर वापस लौट गए। उन्होंने कहा, पीटने के आरोप गलत हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement