Soni Samaj should get two tickets as proper representation in Haryana Assembly Elections: Surendra Verma Koth-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 4:41 pm
Location
Advertisement

हरियाणा विस चुनाव में सोनी समाज को उचित प्रतिनिधित्व के रूप में मिले दो टिकटें : सुरेन्द्र वर्मा कोथ

khaskhabar.com : गुरुवार, 22 अगस्त 2024 3:21 PM (IST)
हरियाणा विस चुनाव में सोनी समाज को उचित प्रतिनिधित्व के रूप में मिले दो टिकटें : सुरेन्द्र वर्मा कोथ
जींद। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर सोनी समाज ने विभिन्न राजनैतिक दलों से उचित प्रतिनिधित्व के रूप में दो टिकटें देने की मांग की है। जो राजनैतिक दल टिकट वितरण में सोनी समाज के प्रतिनिधित्व की अनदेखी करेगा समाज भी उस दल की अनदेखी करने से पीछे नहीं हटेगा और एक अक्तूबर के हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से सम्बन्धित राजनैतिक दल को सबक सिखाया जाएगा। इस आशय का फैसला जींद स्थित मेन बाजार में सोनी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ ने की। बैठक में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के जिला युवा प्रधान राजेन्द्र सोनी, सुनार धर्मशाला समिति रामराये के संरक्षक राजबीर उर्फ भीरा सोनी, मुख्य सलाहकार रामनिवास सोनी, महासचिव शिवपाल मुआनिया,कोषाध्यक्ष सतीश रामराये, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा, एड कैलाश वर्मा, ऋषिकेश,सुनील मुआना, सुभाष चन्द्र , समाज सेवी रविन्द्र आर्य व साधूराम सोनी, विकास, राधेश्याम सोनी,मनफूलसिंह, पवन सोनी, ताराचन्द सोनी, दयानन्द खोखरी, जींद शहरी प्रधान अजय कुमार, सचिव जितेश सोनी, पारस वर्मा, आशीष, मानव व समाज के अन्य प्रबुद्ध नागरिकों ने विशेष तौर से शिरकत की। इस बैठक में सोनी समाज के हितों एवं अधिकारों बारे मंथन किया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए समाज सेवी सुरेन्द्र वर्मा कोथ ने कहा कि हरियाणा में सोनी समाज की लगभग डेढ़ प्रतिशत आबादी है लेकिन आज तक किसी भी राजनैतिक दल अथवा सरकार ने सोनी समाज को उचित प्रतिनिधित्व व मान-सम्मान नहीं दिया है। इसलिए यह समाज आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक तौर पर पिछड़ सा गया है अब इस समाज के हितों की सुध लेने की प्रबल जरूरत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनी समाज को कम से कम एक से लेकर दो सीटें दी जानी चाहिए ताकि वर्षो से उपेक्षित सोनी समाज का कल्याण व उत्थान सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सोनी समाज के औसतन कम से कम 5 हजार से लेकर 12 हजार तक वोटर हैं जो विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवारों की हार-जीत में निर्णायक भूमिका अदा करेंगें । उन्होंने कहा कि विधायक एवं न्यायपालिका समेत सभी क्षेत्रों में सोनी समाज की आबादी के हिसाब से उचित भागीदारी एवं प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement