Soni community will vote in favour of the political party that gives ticket to Soni community with a population of five lakh: Surendra Verma Kotha-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 5:58 pm
Location
Advertisement

पांच लाख आबादी वाले सोनी समाज को टिकट देने वाले राजनैतिक दल के पक्ष में मतदान करेगा सोनी समाज : सुरेन्द्र वर्मा कोथ

khaskhabar.com : बुधवार, 28 अगस्त 2024 5:11 PM (IST)
पांच लाख आबादी वाले सोनी समाज को टिकट देने वाले राजनैतिक दल के पक्ष में मतदान करेगा सोनी समाज : सुरेन्द्र वर्मा कोथ
जींद। हरियाणा विधानसभा के चुनाव में एक अक्तूबर को सोनी समाज को टिकट देने वाली राजनैतिक पार्टी के पक्ष में सुनार समाज मतदान करेगा। यह कहना है लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ का। वे जींद,नारनौंद,रोहतक व अन्य जगहों पर सोनी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक लेने के पश्चात मीडिया से बातचीत कर रहे थे। बैठकों के दौरान सोनी समाज के हितों एवं अधिकारों बारे मंथन किया गया और चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाता शपथ के अलावा सोनी समाज सेवियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। समाज सेवी सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि हरियाणा में सोनी समाज की लगभग 5 लाख आबादी है और साढे़ तीन लाख के करीब वोटर्स हैं। प्रदेश में डेढ प्रतिशत से अधिक आबादी वाले सोनी समाज की कम से कम एक से लेकर दो टिकटों पर राजनीतिक भागीदारी के रूप में इस समाज का दावा बनता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी टिकट वितरण में सोनी समाज की अनदेखी करती है तो हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार सोनी समाज बडा़ उलटफेर करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपेक्षा करने वाली सम्बन्धित राजनैतिक पार्टी को वोट की चोट से माध्यम से प्रदेश के कई विस क्षेत्रों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सोनी समाज के औसतन लगभग 3 हजार से लेकर 12 हजार के मध्य मतदाता हैं। यह आकडा़ किसी भी राजनैतिक दल को सत्ता में लाने या बाहर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि विगत तीन टर्म के विधानसभा चुनावों का आकडा़ देखें तो 17 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के मध्य हार-जीत का अंतर चार हजार से छह हजार के मध्य तथा 25 विधानसभा सीटों पर यह अन्तर पांच हजार से आठ हजार के मध्य रहा है। ऐसे में सोनी समाज की एकजुटता किसी भी राजनैतिक दल के लिए वरदान साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा गठन के बाद आज तक राजनैतिक पार्टियों द्वारा सोनी समाज की हमेशा घोर उपेक्षा की जाती रही है और हरियाणा विधानसभा में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। लेकिन इस बार सोनी समाज हर हाल में सत्ता में भागीदारी चाहता है। यह अलग-अलग स्थानों पर हुई सोनी समाज की बैठकों से स्पष्ट हो चुका है कि जो दल सोनी समाज को टिकट देगा यह समाज उसी दल को अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देगा और विधानसभा चुनाव में सम्बन्धित दल के प्रति मतदान एवं प्रचार भी करेगा। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों की उपेक्षा के कारण यह सोनी समाज आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक तौर से पिछड़ सा गया है। इसलिए इस समाज की सुध लेने के लिए राजनीति में उचित भागीदारी की प्रबल जरूरत है और राजनैतिक दलों द्वारा सोनी समाज को टिकट देकर यह उचित भागीदारी के रूप में आवश्यकता पूरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जींद,उचाना, हिसार , बरवाला, हांसी, फतेहाबाद, टोहाना,सिरसा, सोनीपत,गोहाना,नारनौल,रोहतक, अम्बाला शहर, करनाल,पानीपत,गुरुग्राम सहित 25 विधानसभा क्षेत्र हैं जहां से किसी भी एक से लेकर दो विधानसभा सीटों पर सोनी समाज को राजनीतिक भागीदारी दी जा सकती है अन्यथा सोनी समाज की अनदेखी करने पर सम्बन्धित राजनैतिक दल चुनाव में गम्भीर दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement