Social security pension scam: One accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:34 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

सामाजिक सुरक्षा पेंशन घोटाला : एक आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com: शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 4:39 PM (IST)
सामाजिक सुरक्षा पेंशन घोटाला : एक आरोपी गिरफ्तार
सवाई माधोपुर। जिले की बौंली पंचायत समिति के बहुचर्चित सामाजिक सुरक्षा पेंशन घोटाले में बौंली थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बौंली थाना पुलिस ने मामले में आठ साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबक 20 अक्टूबर 2016 को बौंली थाने पर पंचायत समिति बौंली के तत्कालीन विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 7 लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद से ही पुलिस टीम में लगातार आरोपियों की तलाश व अनुसंधान में जुटी हुई थी। इसी कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी जिशान निवासी ख़िरणी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक विकास अधिकारी विजय चौहान ने अक्टूबर 2016 में प्रकरण दर्ज करवाया था ,जिसमे उन्होंने बताया था कि 1 अप्रैल 2014 से 31 दिसंबर 2015 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 911 अपात्र लोगों की पेंशन यूजर आईडी पासवर्ड लीक करके प्राइवेट ऑपरेटर्स द्वारा बिना आवेदन पत्र के ही स्वीकृत की गई थी। जिसमें 68 लाख 9 हजार रुपए का अवैध भुगतान हुआ था। प्रकरण में विजय सिंह चौहान ने 7 लोगों पर फर्जी तरीके से पासवर्ड लीक कर अपात्र लोगों के नाम पेंशन स्वीकृत करने का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाया था।बौंली थाना पुलिस ने प्रकरण में आरोपी जिशान पुत्र खालिद निवासी ख़िरणी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिशान ने 12 फरवरी 2014 को पंचायत समिति बौंली में बतौर क्लर्क ज्वाइन किया था। साथ ही 12 सितंबर 2014 तक उक्त पद पर कार्य किया था । बाद में मौखिक आदेशों के साथ भी वह पेंशन शाखा में कार्यरत रहा। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की जांच ग्राम पंचायत व पंचायत समिति स्तर पर किए जाने पर ज्ञात हुआ की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 911 लोगों को स्वीकृत की गई थी ।जिनमें में से 269 व्यक्ति अपात्र पाए गए। विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान अपात्र लोगों से वसूली भी की गई थी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।जिसे न्यायालय में पेश किया गया ।वहीं मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है। लेकिन बड़ी बात ये है कि इस पूरे मामले पर पुलिस का कोई भी अधिकारी मीडिया के कैमरे पर बोलने को तैयार नही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement