Smuggler arrested with gold biscuits worth more than 4.5 crores on Bangladesh border.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:40 pm
Location
Advertisement

बांग्लादेश सीमा पर 4.5 करोड़ से ज्यादा के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 दिसम्बर 2022 1:18 PM (IST)
बांग्लादेश सीमा पर 4.5 करोड़ से ज्यादा के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार
नई दिल्ली । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल में भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसके पास से 66 सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा है। ये बिस्किट एक ट्रक में छुपाकर बांग्लादेश से भारत लाए गए थे। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार को एक खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिण बंगाल के पेट्रापोल गांव में जवानों ने बांग्लादेश से लौट रहे एक ट्रक को रोककर छानबीन की। तलाशी के दौरान ट्रक में छिपाए गए 8311.61 ग्राम बजन के 66 सोने के बिस्किट और 2 सोने के क्यूब बरामद किए हैं। इनकी कीमत 4,54,97,753 आंकी गयी है। इस पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की 145वी पेट्रापोल बटालियन ने अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक ये बिस्कुट एक ट्रक में छुपाकर बांग्लादेश से भारत लाए गए थे। पूछताछ के बाद ट्रक में आए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब आगे की जांच की जा रही है कि आखिर ये सोना किसे दिया जाना था और इस तस्करी में कौन कौन और लोग शामिल हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement