Smack making factory busted, smack worth 2.06 crores recovered from female smuggler-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:55 pm
Location
Advertisement

स्मैक बनाने के कारखाना का भंडाफोड़, महिला तस्कर से 2.06 करोड़ की स्मैक बरामद

khaskhabar.com : बुधवार, 26 जनवरी 2022 5:53 PM (IST)
स्मैक बनाने के कारखाना का भंडाफोड़, महिला तस्कर से 2.06 करोड़ की स्मैक बरामद
झालावाड़ । जिला पुलिस ने थाना अकलेरा क्षेत्र के ग्राम महुआ खो में बड़ी कार्रवाई कर मंगलवार को स्मैक बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 02 किलो 64 ग्राम स्मैक, 08 किलो 300 ग्राम अमोनिया पाउडर, 02 लीटर 200 मिली. एसिड, 96.13 ग्राम काले रंग का पदार्थ, स्मैक बनाने में प्रयुक्त 10 कपडों के नग, 01 कार, 02 मोटरसाईकिल व 02 मोबाईल बरामद किये है। जब्त मादक पदार्थो की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ 6 लाख रुपये है। झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि संम्भाग स्तर पर मादक पदार्थ व आर्म्स तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड कार्रवाई की जा रहीं हैं। जिला झालावाड़ में अफीम के पटटें होने से यंहा पर मादक पदार्थ तस्करी की आसूचनाऐं प्राप्त हो रही थी। जिन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला स्पेशल टीम व सीमावर्ती थाना पुलिस को निर्देश दिये जाकर लगातार निगरानी व आसूचना संकलन की जा रही थी। इसी क्रम में जिला स्पेशल टीम प्रभारी दिनेश राठौर व अकलेरा थाने के कांस्टेबल अमराराम को अकलेरा क्षेत्र में स्मैक बनाने के कारखाना की मुखबिर से आसूचना प्राप्त हुई थी।
आसूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव व सीओ अकलेरा गिरधर सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी अकलेरा ब्रजेन्द्र सिंह, थानाधिकारी कोतवाली बलवीर सिंह, थानाधिकारी असनावर हरवन्त सिंह रंधावा, थानाधिकारी महिला थाना राजू उदयवाल व डीएसटी प्रभारी दिनेश राठौर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम ने थाना अकलेरा क्षेत्र के ग्राम महुआ खो में कालू लाल तंवर के निजी मकान पर दबिश दी गई तो उसके मकान से 02 करोड़ 06 लाख के लगभग कीमत की स्मैक व स्मैक बनाने की सामग्री जप्त कर महिला तस्कर रेेशमा बाई पत्नि कालूलाल तंवर (27) को गिरफ्तार किया गया। कालू लाल तंवर व बने सिंह तंवर मौके से फरार हो गये। महिला अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर मादक पदार्थ तस्करी के पूरे नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार महिला तस्कर ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वे अफीम, अमानिया, एसिड इत्यादि सामग्री का मिश्रण कर स्मैक पाउडर बनाकर राज्य व सीमावर्ती राज्यों में अवैध रूप से सप्लाई करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement