Advertisement
सीतापुर : नवागत वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह पहुंचे इंडस्ट्रियल इलाके, जांच से बचते दिखे वनकर्मी
इस निरीक्षण के दौरान अभिषेक सिंह और अन्य वनकर्मी मीडिया के कैमरों से बचते नजर आए। मीडिया के पहुंचने पर रेंज ऑफिसर और उनकी टीम रफूचक्कर हो गए, जिससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
तंबौर कस्बा, जो इंडस्ट्रियल क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, लंबे समय से वन विभाग की निगरानी में रहा है, और यहां फैक्ट्रियों के संचालन की मान्यता और नियमों की जांच को लेकर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन इस बार जब वन विभाग की टीम वहां जांच के लिए पहुंची, तो उनका कैमरों से बचने का प्रयास जांच प्रक्रिया पर संदेह उत्पन्न करता है।
यह मामला सीतापुर जिले के थाना तंबौर क्षेत्र से जुड़ा है, और आगे की जांच से ही यह स्पष्ट होगा कि क्या फैक्ट्रियों का संचालन विभागीय मानकों के अनुरूप हो रहा है या नहीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सीतापुर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement