सीतापुर: प्रेम विवाह के एक माह बाद ही खत्म हुई प्रेम कहानी, पति-पत्नी ने की आत्महत्या

घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक और युवती ने परिवार की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों अलग रह रहे थे, लेकिन बुधवार को उनके घर से कोई हलचल न होने पर जब परिजनों ने दरवाजा खोला, तो दोनों के शव फांसी के फंदे से झूलते मिले।
आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है। पुलिस इस मामले में दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है।
गांव में शोक, परिजन सदमे में
इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि इस आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सीतापुर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
