Sisodia said about Shashi Tharoor, if Congress has objection to his statement then it is his partys own decision-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 18, 2025 6:18 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

शशि थरूर को लेकर बोले सिसोदिया, कांग्रेस को उनके बयान से आपत्ति है तो यह उनकी पार्टी का अपना निर्णय है

khaskhabar.com: गुरुवार, 29 मई 2025 9:41 PM (IST)
शशि थरूर को लेकर बोले सिसोदिया, कांग्रेस को उनके बयान से आपत्ति है तो यह उनकी पार्टी का अपना निर्णय है
जालंधर। पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जिस तरह से पाकिस्तानी सेना बौखला गई और आतंकियों के समर्थन में भारत के खिलाफ हमले की कोशिश में लग गई, उसके बाद भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब ने पाकिस्तान की सेना को घुटने पर ला दिया।


अब पाकिस्तान का आतंकी चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब करने के लिए भारत की तरफ से विदेशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेजा गया है। उसमें से एक प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के नेता और सांसद शशि थरूर भी शामिल हैं। वह दुनिया में लगातार कई देशों में जाकर पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब कर रहे हैं। लेकिन, भारत में उनको लेकर सियासी पार्टियों के बीच खूब बयानबाजी हो रही है।

शशि थरूर की पार्टी कांग्रेस के नेता ही उनके इस व्यवहार से खुश नजर नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से कांग्रेस को तमाम आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसे में पंजाब के जालंधर पहुंचे आप के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा से जब शशि थरूर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जो कहा वह कांग्रेस के लिए भी परेशानी खड़ी करने वाला है।

दरअसल, इंडिया ब्लॉक की पार्टियों के तौर पर आम आदमी पार्टी भी इसका हिस्सा है। वहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस नेताओं के व्यवहार पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि दुनियाभर में भारत का पक्ष रखना है। किसी भी पार्टी का नेता हो, वह भारत का नेता है। भारत के पक्ष को जिस तरह से हर समय मजबूती के साथ रखा जाता है, वह उसी तरह से भारत के पक्ष को दुनिया के सामने रख रहे हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस को शशि थरूर के बयान से आपत्ति है, तो यह कांग्रेस पार्टी का अपना निर्णय है।

दूसरी ओर, पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान को लेकर कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार है। ऐसे में वह बलकौर सिंह के चुनाव लड़ने के ऐलान पर उन्हें बधाई देते हैं। वहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस की बेरूखी पर उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का फैसला है। शशि थरूर को तय करना है कि वह भाजपा के नेता हैं या कांग्रेस पार्टी के नेता हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement