Sirmaur. BPL families are not getting the benefits of government schemes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 7, 2024 12:05 am
Location
Advertisement

बीपीएल परिवारों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 5:18 PM (IST)
बीपीएल परिवारों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
सिरमौर। विकासखण्ड तिलोरधार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शिल्ला में एक बीपीएल परिवार को अभी तक नही मिली कोई सरकारी सुविधाएं । बीपीएल परिवार को अभी तक ना तो सरकार से मकान मिल पाया है और ना ही अन्य सरकारी सुविधाएं मिल पाई है। बरसात के समय मे डर के साए में जीने को मजबूर है 8 लोगों का परिवार। दो जून की रोटी को भी तरस रहे परिवार। । पंचायत में ग्राम सभा मे डाले गए काम लेकिन आज तक नही मिले कोई कार्य । प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन से बीपीएल परिवार ने लगाई सहायता की गुहार ।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शिल्ला के दीपा राम पुत्र खतरी राम ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम कफोटा को एक शिकायत दी है । शिकायत में दीपा राम ने बताया कि उनका मकान की हालत जर्जर बनी हुई है। बरसात होने पर मकान में दरारें आ गई है जिससे मकान गिरने का खतरा बना रहता है । ऐसे में उन्हें अपने परिवार की चिंता रहती है कि कही कोई बड़ा हादसा न हो जाए । दीपा राम ने बताया कि उनके पास पांच बेटियां है एक पुत्र और पति- पत्नी सहित परिवार में 8 लोग घर पर रहते है ।

बरसात होने पर बरसात का पानी टूटी छत से निकलकर घर मे घुस जाता है । जिसके चलते रात भर परिवार डर के साए में रहता है।गरीब होने के कारण दो जून की रोटी भी सही तरह से नसीब हो रही है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने पंचायत प्रधान को भी कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई सुध नही ली । ऐसे में बीपीएल परिवार ने स्थानीय प्रशासन वह प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से मकान की स्वीकृति दी जाए ताकि उनका परिवार सुरक्षित रह सके। साथ ही उन्होंने मनेरगा में काम देने की गुहार भी लगाई है । दीपा राम ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम सभा में समस्याओं से जुड़े विकासात्मक कार्य भी डाले गए मगर आज तक पंचायत प्रधान द्वारा कोई स्वीकृति के लिए नही कहा गया है ।

हालांकि हाल ही में पंचायत प्रधान ने उन्हें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मकान दिलाने की बात भी कही । लेकिन मंत्री के पंहुचने पर पंचायत प्रधान ने फोन तक नही उठाया ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement