Sikh family who died in police firing reached court-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:00 pm
Location
Advertisement

पुलिस की गोली से मरने वाले सिख का परिवार पहुंचा अदालत

khaskhabar.com : शनिवार, 11 फ़रवरी 2017 6:23 PM (IST)
पुलिस की गोली से मरने वाले सिख का परिवार पहुंचा अदालत
फरीदकोट। श्री गुरुग्रन्थ साहिब बेअदबी मामले को आज करीब 18 महीने बीत जाने के बाद भी इसके दोषियों का पुलिस पता नही लगा पाई। इस घटना में पुलिस की फायरिंग से जान गंवाने वाले गांव बहबल में दो सिख जवान कृषण भगवान सिह और गुरजीत सिंह भी न्याय नहीं मिलने पर इनके परिजनों ने पुलिस अफसरों एसएसपी चरनजीत शर्मा,एस पी बिक्रमजीत सिंह और एसएचओ अमरजीत कुलार के खिलाफ अदालत में केस किया है। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि इन सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
यह मामला अभी तक सीबीआई की जांच में है। उसने भी कोई पुख्ता रिपोर्ट नहीं दी है। इस मामले में जस्टिक ज़ोरा सिंह के नेतृत्व में बनायीं गयी जांच कमेटी की रिपोर्ट से भी लोग नाराज है क्योकि बेअदबी मामले दौरान पुलिस ने शांति से रोष परगट कर रहे सिखों पर पुलिस ने गोली चलाई और लाठीचार्ज किया। आंसू गोले और पानी की बौछारों फैंकी गई जिसमें इन दोनों युवकों की मौत हो गई थी। जांच रिपोर्ट में इन्हें बे-पहचान पुलिस कर्मियों का नाम लिखा गया था।

[@ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement