SI suspended in the involvement of illegal sand mining in banda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:16 pm
Location
Advertisement

अवैध बालू खनन की संलिप्तता में एसआई निलंबित

khaskhabar.com : रविवार, 05 मार्च 2017 4:06 PM (IST)
अवैध बालू खनन की संलिप्तता में एसआई निलंबित
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा पुलिस अधीक्षक ने अवैध बालू खनन के आरोप में बिसंड़ा थाने की ओरन पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) को उपजिलाधिकारी की संस्तुति पर तत्काल भाव से शनिवार को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया, "शुक्रवार को भुराने पुरवा के दो नाबालिग लड़कों की मौत अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर से कुचल कर हो गई थी, ग्रामीणों ने ओरन चौकी प्रभारी पर अवैध बालू खनन का आरोप लगाया था। उपजिलाधिकारी बबेरू ने एसआई के निलंबन की संस्तुति की थी।"
उन्होंने कहा, "बाद में मामले की जांच सीओ नरैनी से कराई गई, सीओ ने जांच में पाया कि ओरन चौकी प्रभारी अवैध बालू खनन में संलिप्त हैं। इसी जांच के आधार पर एसआई लालजी सिंह को तत्काल भाव से निलंबित कर दिया गया है।"

--आईएएनएस

[ यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement