Shrikant Sharma and Ramkesh Mali from Rajasthan successfully completed the 99th Assistant Leader Trainers Course.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 9:08 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

राजस्थान के श्रीकांत शर्मा व रामकेश माली ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99वां कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 3:45 PM (IST)
राजस्थान के श्रीकांत शर्मा व रामकेश माली ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99वां कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया
लालसोट। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र, पंचमढ़ी में 6 से 12 अक्टूबर 2025 तक आयोजित सहायक लीडर ट्रेनर्स के 99वें पाठ्यक्रम में राजस्थान राज्य के दो प्रशिक्षकों — श्रीकांत शर्मा और रामकेश माली ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया। राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार दोनों प्रतिभागियों ने अपने समर्पण, निष्ठा और कड़ी मेहनत से कोर्स पूर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं। इनके प्रमाण पत्र क्रमांक क्रमशः 4236 और 4243 हैं। दोनों प्रशिक्षकों के नामों की अनुशंसा माननीय मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त को, मुख्य आयुक्त (स्काउट) के माध्यम से माननीय चार्ज जारी करने के लिए की गई है। शर्मा को चार्ज क्रमांक 3343 तथा माली को चार्ज क्रमांक 3350 प्रदान किया जाएगा। चार्ज और प्रशिक्षण बीड्स (Beads) आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण होने के पश्चात भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली से सीधे प्रेषित किए जाएँगे।
इस अवसर पर उप निदेशक (स्काउट्स – लीडर प्रशिक्षण) स्मृति सौरभ राय ने दोनों प्रशिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “इन प्रशिक्षकों की सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है बल्कि यह राजस्थान राज्य के प्रशिक्षण क्षेत्र की सुदृढ़ता को भी दर्शाती है।”

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement