Advertisement
श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की सभी याचियों से एक मंच पर आने की अपील
ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विनोद कुमार बिंदल,और गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में यह बात कही है। ट्रस्टीद्वय ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने भी जमीन विवाद में याचिका दायर की है, इसके बाद जो लंबित 17 याचिकाएं हैं, वो औचित्यहीन हो सकती हैं, क्योंकि जन्मभूमि मंदिर की जमीन ट्रस्ट की है और ट्रस्ट का दावा शाही ईदगाह की जमीन पर भी है। ऐसे में किसी भक्त की ओर से दायर याचिका उपयोगी नहीं है। ऐसे में सभी याचियों को याचिकाएं वापस ले लेनी चाहिए और जन्मभूमि ट्रस्ट के साथ जुड़कर न्यायालय में अपना पक्ष रखना चाहिए।
जन्मभूमि के ट्रस्टी विनोद कुमार बिंदल ने कहा कि हमने पूरी तैयारी के वाद केस दायर किया है और अब हम चाहते हैं कि मामले में बाकी जितने भी केस दायर किए गए हैंं, उन्हें वापस ले लेना चाहिए। अगर वो भगवान श्री कृष्ण की जमीन को वापस चाहते हैं, तो उन्हें हमारे साथ खड़ा होकर हमारे केस में साथ में आना चाहिए। कागज पर हम ही सच्चे वादी हैं और बाकी सब बेकार हैं।
जन्मभूमि के ट्रस्टी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी लोग अपना केस वापस लेकर हमारे साथ आएं, उनका केस लड़ना बेबुनियाद है, क्योंकि कृष्ण जन्मभूमि हमारी है और ईदगाह की जमीन भी सारे कागजों में हमारी ही है, इसलिए हमारा केस ही मजबूत है।
-- आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मथुरा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement