Shramdaan for cleanliness in the Excise Department. Health comes from cleanliness - Excise Commissioner-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:55 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

आबकारी विभाग में स्वच्छता के लिए श्रमदान स्वच्छता से ही स्वास्थ्य - आबकारी आयुक्त

khaskhabar.com: गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025 6:03 PM (IST)
आबकारी विभाग में स्वच्छता के लिए श्रमदान स्वच्छता से ही स्वास्थ्य - आबकारी आयुक्त
उदयपुर,। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में आबकारी विभाग द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। आबकारी विभाग के उदयपुर मुख्यालय सहित प्रदेश समस्त आबकारी कार्यालयों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए फाईलों का उचित संधारण, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई। आबकारी आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर, सड़क, सार्वजनिक स्थलों एवं कार्यस्थलों पर साफ सफाई के लिए श्रमदान करते हुए राष्ट्र में स्वच्छता के लिए सहभागी बनना चाहिए। स्वच्छता के माध्यम से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव है उन्होंने अन्य व्यक्तियों को भी स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। आबकारी मुख्यालय उदयपुर में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के नेतृत्व में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। आबकारी भवन उदयपुर में संस्थापन शाखा, आईटी, ईपीबीएक्स, स्टोर, लेखा, पॉलिसी सेक्शन, एपीएआर सेक्शन, निजी सचिव मुख्यालय सहित समस्त अनुभागों में फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, अलमारियों व रेक्स सहित की साफ-सफाई सहित फाईलों का उचित संधारण किया गया। इस मौके पर समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement