Show cause notices were issued to three employees and the mate was blacklisted-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:35 pm
Location
Advertisement

तीन कार्मिकों को दिए कारण बताओ नोटिस एवं मेट को किया ब्लेकलिस्ट

khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 नवम्बर 2024 7:03 PM (IST)
तीन कार्मिकों को दिए कारण बताओ नोटिस एवं मेट को किया ब्लेकलिस्ट
झालावाड़। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एनएमएमएस के माध्यम से कार्यस्थल पर उपस्थित श्रमिकों के अनुसार उपस्थिति अपलोड करने तथा ग्राम पंचायत में नियोजित कार्मिकों द्वारा रोटेशन के आधार पर प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए गए थे।

पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के विकास अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि उक्त आदेशों के बाद भी ग्राम पंचायत शेरपुर, सोयला, कनवाड़ी के मेटों द्वारा श्रमिकों की ऑनलाईन उपस्थिति फोटो के माध्यम से अपलोड करने के कारण उपरोक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित कनिष्ठ तकनीकी सहायक जितेन्द्र फागणा, ग्राम विकास अधिकारी तेज कुमार गोचर एवं कनिष्ठ सहायक राहुल गौतम को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। साथ ही संबंधित मेट गायत्री बाई को ब्लेकलिस्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement