Show cause notice issued to 4 employees for negligence in government work-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:37 pm
Location
Advertisement

राजकार्य में लापरवाही करने पर 4 कर्मचारियों को दिए कारण बताओ नोटिस

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 7:28 PM (IST)
राजकार्य में लापरवाही करने पर 4 कर्मचारियों को दिए कारण बताओ नोटिस
झालावाड़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत पचोला में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत संबंधित ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक व ग्राम रोजगार सहायक द्वारा राजकार्य में लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

पंचायत समिति अकलेरा के खण्ड विकास अधिकारी कम कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि उक्त समस्त कार्मिकों द्वारा मस्टरोल में एक ही फोटो को बार-बार अपलोड कर हाजिरी दर्ज की गई जो कि राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना के अन्तर्गत आता है। इससे यह प्रतीत हुआ है कि उक्त कार्मिकों द्वारा मौका निरीक्षण नहीं किया गया जो कि राजकार्य में लापरवाही को दर्शाता है।
यह कार्य गबन एवं जालसाजी की श्रेणी में आने पर संबंधित मेट को ब्लैकलिस्ट करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर करवाते हुए स्पष्टीकरण दो दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश उक्त कार्मिकों को दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर उक्त कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement