Shorea Day will be celebrated on December 6-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:29 pm
Location
Advertisement

6 दिसंबर को मनाया जाएगा श्रोया दिवस

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017 10:32 PM (IST)
6 दिसंबर को मनाया जाएगा श्रोया दिवस
होशियारपुर। विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल की ओर से 6 दिसंबर को श्रोया दिवस मनाने संबंधी एक बैठक श्री लक्षमी नारायण मंदिर में रुप नगर में हुई। जिसमें स्थानीय बाबा लालद्वारा मंदिर शिमला पहाड़ी चौक में श्रोया दिवस बाद दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मनाए जाने संबंधी विचार विमर्श किया गया।
विश्व हिन्दु परिषद के प्रांत सह मंत्री रविंदर अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में विवादित ढांचे को (बाबरी मस्जिद) गिराए जाने को श्रोया दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संत समाज व विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारी व सदस्य भारी सं या में उपस्थित होगे। इस मौके पर 6 दिसंबर 1992 को शहीद हुए उन शूरवीरों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए जाएगे। इस मौके पर जिला संयोजक विश्व हिन्दु परिषद हरभजन लाल, जिला संयोजक हिन्दु हैल्पलाइन व नगर मंत्री विश्व हिन्दु परिषद भुपेश प्रजापति, बजरंग दल के विभाग प्रमुख जसवीर शीरा, कुलदीप के इलावा के सदस्य मौजूद थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement