Shocked farmer commits suicide after crop failure-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:27 am
Location
Advertisement

फसल खराब के बाद सदमे में आए किसान ने की आत्महत्या

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 3:35 PM (IST)
फसल खराब के बाद सदमे में आए किसान ने की आत्महत्या
कोटा। राजस्थान में पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से हुए किसानो की फसलांे के हुए नुकसान के बाद एक किसान ने सदमे में आकर आत्महत्या कर ली। तालेड़ा थाने में तैनात हैड कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह कि बाजड गांव निवसी पृथ्वीराज बैरवा ने अपने 3 बीघा खेत में गेहूं की फसल लगा रखी थी। पिछले दिनों हुई बारिश से फसल खराब हो गई। इसके कारण वह सदमे में आ गया। पृथ्वीराज शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपने खेत पर गया था। वहीं उसने कीटनाशक पी लिया। पड़ोस के खेत वालों ने परिवार वालों को सूचना दी। उसे तालेड़ा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद कोटा रेफर कर दिया। ऐसे में कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पृथ्वीराज बैरवा के बेटे मनीष (29) ने फसल खराब होने और कर्ज ज्यादा होने के कारण पिता के सुसाइड करने की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement