शेर सिंह को मिली 11 अंकों की पहचान, खेत की मिट्टी का रिपोर्ट कार्ड

बीकानेर जिले में भी जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अगुवाई में इनका आयोजन हो रहा है। अब तक यह शिविर किसानों के लिए लाभदायक साबित हुए हैं। बीकानेर पंचायत समिति के उदासर ग्राम पंचायत में ऐसा शिविर हुआ। इसमें किसानों को कृषि एवं उद्यान विभाग की अनुदान योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों को 11 अंकों का किसान पहचान पत्र मिला। किसान शेर सिंह पुत्र भूर सिंह को अपनी खेत की मिट्टी का मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त हुआ। शेर सिंह अपने मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दर्शाये सुझावों के अनुसार समुचित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करेगा और उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर पाएगा। क्षेत्र के अन्य किसानों ने भी अपने खेत की मिट्टी के नमूने जमा करवाए हैं। उन्हें भी जल्दी ही यह कार्ड मिलेंगे। शेर सिंह ने इसके लिए राज्य सरकार का आभार जताया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बीकानेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
