Shedding including SDM Jeep in heavy rain in Banswara, drivers save-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 4:49 am
Location
Advertisement

बांसवाड़ा में तेज बारिश में एसडीएम जीप समेत बहा, ड्राइवर बचा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 3:40 PM (IST)
बांसवाड़ा में तेज बारिश में एसडीएम जीप समेत बहा, ड्राइवर बचा
बांसवाड़ा। बांसवाड़ा में रात से हो रही तेज बारिश में कुशलगढ़ एसडीएम और ड्राइवर जीप समेत पानी के तेज बहाव में बह गए। इसमें ड्राइवर तो बच गया लेकिन एसडीओ अभी तक लापता है। बारिश के कारण बचाव कार्य भी नहीं हो रहा है।

बताया जा रहा है कि एसडीएम कुशलगढ़ आरडी मीणा सवेरे 8 बजे बांसवाड़ा से बोलेरो में ड्राइवर के साथ कुशलगढ़ जा रहे थे। रात से हो रही तेज बहाव के कारण रास्ते में पानी का बहाव तेज था। ड्राइवर ने पानी से जीप निकालने की कोशिश की लेकिन बहाव ज्यादा होने के कारण जीप बीच में फंस कर रूक गई। कुछ देर में पानी का तेज बहाव जीप को बहा ले गया। इस बीच जीप आगे जाकर गिरे हुए पेड़ में फंस कर रूक गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement