Shed and boundary wall will be constructed in the grain market of Satnali: Chief Minister-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 8:04 pm
Location
Advertisement

सतनाली की अनाज मंडी में शेड और चारदीवारी निर्माण कराया जाएगाः मुख्यमंत्री

khaskhabar.com : शुक्रवार, 26 मई 2023 6:42 PM (IST)
सतनाली की अनाज मंडी में शेड और चारदीवारी निर्माण कराया जाएगाः मुख्यमंत्री
सतनाली (महेंद्रगढ़)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहाकि सतनाली अनाज मंडी परिसर में नए शेड और चार दिवारी का निर्माण कराया जाएगा। मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अनाज मंडियों में पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सभी राजकीय विद्यालयों की चारदीवारी बनवाने, शौचालय व्यवस्था के साथ ही विद्यालय परिसर तक आने वाले रास्ते को पक्का करने सहित कक्षाओं में ड्यूल डेस्क के प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को महेंद्रगढ़ के सतनाली में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में मजबूत हुआ है। आज का दिन बड़ा सुखद और ऐतिहासिक है। प्रधान सेवक के रूप में नरेन्द्र मोदी ने 9 साल पहले आज ही के दिन शपथ ली थी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सरकार की कार्यशैली की सराहना की।
भ्रष्टाचार की कड़ी को तोड़ते हुए मिशन मेरिट रखी प्राथमिकताः
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले साढ़े आठ साल के दौरान पर्ची-खर्ची के माध्यम से दी जा रही नौकरियों के रास्ते को पूर्ण बंद किया है। सरकार ने भ्रष्टाचार की कड़ी को तोड़ते हुए मिशन मेरिट को प्राथमिकता दी है और योग्य युवाओं को रोजगार दिया है। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सांसद धर्मबीर सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्वमंत्री रामबिलास शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता व एसपी विक्रांत भूषण सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement