Advertisement
चमकौर साहिब में शहीदी जोड़ मेला शुरू, श्रद्दालुओं ने अरदास की

रूपनगर/चमकौर साहिब। सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबजादों तथ 40 शहीद सिंहों के बलिदान दिवस को समर्पित शहीदी जोड़ मेले का चमकौर साहिब में शुरू हुआ। मेले का
आगाज आज सुबह परंपरागत तरीके से हुआ। गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब समेत
अन्य एतिहासिक गुरुद्वारों में श्री अखंडपाठ अारंभ हो गए हैं।
इन पाठों का भोग 22 दिसंबर को पड़ेगा।
मेले के दौरान विभिन्न आयोजन होंगे। बुधवार सुबह से ही जोड़ मेल में संगत
का तांता लगा हुआ है। काफी संख्या में श्रद्धालु इसमें आए हैं। श्रद्धालु
पवित्र सरोवर में स्नान कर रहे हें और श्री गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक
रहे हैं और अरदास कर रहे हैं। शहीदी जोड़ मेले के पहले दिन चमकौर सहिब के
एेतिहासिक गुरुद्वारा कत्लगढ़ साहिब में पावन स्वरूपों के समक्ष
पुरातन शस्त्र प्रदर्शित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
रूपनगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
