Advertisement
शाहरुख खान धमकी मामला: रायुपर में पुलिस ने फैजान खान से दो घंटे पूछताछ की, 14 नवंबर को मुंबई बुलाया
फैजान खान पेशे से एडवोकेट है। मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में फैजान से रायपुर में पूछताछ की। इसके बाद एडवोकेट ने आईएएनएस से बातचीत की।
इस दौरान फैजान ने बताया कि दो नवंबर को मेरा फोन गुम हो गया था, जिसकी रिपोर्ट मैंने खामडीह पुलिस स्टेशन (रायपुर) में दे रखी है। मेरे घर पर स्थानीय पुलिस के साथ मुंबई से दो पुलिसकर्मी आए थे। उन्होंने मुझसे शाहरुख खान के धमकी मामले में करीब दो घंटे पूछताछ की।
उन्होंने मुझसे कहा कि आपके मोबाइल से शाहरुख खान को धमकी दी गई है और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। मैंने पुलिसकर्मियों को बताया कि मेरा फोन दो नवंबर को गुम हो गया था। मैं जिला कोर्ट में हूं। पांच नवंबर को मैं कोर्ट में था, एसपी ऑफिस में था। जिस किसने मेरा फोन एक्सेस किया है उसे ट्रेस कीजिए।
मुंबई पुलिस ने मुझे नोटिस दे दिया है और 14 तारीख को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है। मैं मुंबई जाऊंगा। मैंने उनके साथ पूरा सहयोग किया है। उन्होंने मुझसे पूछा था कि उस वक्त आप कहा था, मैंने उनको बताया कि मैं एसपी ऑफिस था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिसकर्मी जब घर आए थे तब मुझे मामले की जानकारी हुई। मैं पहले भी मुंबई में रह चुका हूं। मैं एडवोकेट हूं और वहां पर भी एडवोकेट का काम करता था।
इसके अलावा फैजान खान ने कहा कि 1994 में शाहरुख खान की फिल्म 'अंजाम' रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख जब शिकार से आते हैं तो एक डायलॉग बोलते हैं, 'हरि सिंह, बाहर गाड़ी में हिरण पड़ा है, तुम लोग पकाकर खा लेना'। उसकी मां जब मना करती है तो वो कहता है मुझे इसमें मजा आता है। उस पर मैंने आपत्ति जताई।
इसको लेकर मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर और राजस्थान में भी शिकायत की है। ये शिकायत उस पर एफआईआर करने और फिल्म को बैन करने के लिए की थी। बिश्नोई समाज हिरण की पूजा करता है, ऐसे में मुसलमान अगर ऐसा बोलता है तो दो समुदाय के बीच लड़ाई झगड़ा हो सकता है, इसलिए मैंने कहा था कि इस फिल्म को बैन किया जाए और इस पर एफआईआर दर्ज हो।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement