Seven day divisional level Amrita Haat completed in Urban Haat premises-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 4:45 am
Location
Advertisement

अरबन हाट परिसर में सात दिवसीय संभागस्तरीय अमृता हाट सम्पन्न

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023 9:22 PM (IST)
अरबन हाट परिसर में सात दिवसीय संभागस्तरीय अमृता हाट सम्पन्न
जोधपुर। पाली रोड स्थित अरबन हाट परिसर में संभाग स्तरीय सात दिवसीय सप्तम् अमृता हाट मंगलवार को सम्पन्न हो गया। इसके समापन अवसर पर आयोजित समारोह में अतिथियों के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदूएवं सहायक वन संरक्षक राहुल गोदारा उपस्थित रहे।

अतिथियों ने हाट में लगी स्टॉलों का अवलोकन कर स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रशंसा की करते हुए ऑनलाईन मार्केटिंग से जुड़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।

अंतिम दिन 7 लाख की खरीदारी

अमृता हाट के सातवें दिन कुल सात लाख रुपये के हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री हुई। हाट के अंतिम दिवस देर शाम तक जोधपुरवासियों ने जमकर खरीदारी की। मेले में न्यूनतम 300 रुपये तक के उत्पाद क्रय करने वाले ग्राहकों के लक्की ड्रॉ कूपन निकाले गये। सोमवार के लक्की ड्रॉ विजेता प्रथम पल्लवी, द्वितीय रेणु एवं तृतीय मनीष रहे, जिन्हे क्रमशः 500, 300 एवं 200 रूपये की निःशुल्क खरीदारी विभाग द्वारा करवाई गयी।

महिला कानूनों के प्रति जागरुकता संचार, स्वास्थ्य परीक्षण

मंगलवार को एडवोकेट कामिनी चौहान द्वारा हाट में उपस्थित महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं साथिनों को महिला जागरूकता संबंधी कानूनों की जानकारी दी गयी। जोधपुर न्यूट्रिशन सेण्टर के साहिल राजपूत, एडवोकेट प्रेम चौधरी, दक्षा एवं रजत द्वारा 30 मेलार्थियों का हैल्थ चेकअप किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर द्वारा कोविड प्रिकोशन डोज का वैक्सीनेशन किया गया। ब्लॉक देचू लोहावट एवं औसियां की साथिनों की एक दिवसीय पीसीपीएनडीटी एक्ट पर क्षमतावर्द्धन कार्यशाला आयोजित की गयी।

हस्तशिल्प उत्पादों का विक्रय जोरों पर

अमृता हाट में विभागीय महिला स्वयं सहायता समूहों व राजीविका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला आर्टिजन एवं एकल महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद जैसे लाख की चूड़ियां, मोजड़ी, पेपरमेशी आर्टिफिशियल फ्लोवर्स, टेराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, वस्त्र उत्पाद, कशीदाकारी, चिकन जरी पेचवर्क, एब्लिक वर्क, क्ले वर्क, पेंटिंग फेब्रिक, बातिक, कांच जड़ाई (मिरर वर्क). फैशन डिजाईनिंग, कुल्टिंग वर्क, हैण्डब्लॉक प्रिंट, पोशाकें, बंधेज, सूट, वुडन क्राफ्ट, मार्बल की कलात्मक वस्तुएं आदि के हस्तनिर्मित उत्पाद, लहरिया, मोठड़ा, कोटाडोरियां की साड़ियां, सलवार शूट, कुर्ती, लहंगा, प्लाजो एवं आसन, लेदर की जूतियां, पर्स, जूट के बैग एवं पर्स हर्बल साबुन, रोहट/सालावास की दरियां व चद्दरें, बाड़मेर की अजरख प्रिन्ट चद्दरें कश्मीरी शॉल, स्टॉल्स, सूट, टॉप, पश्मीना शॉल, गुजराती सामान, देवी-देवताओं की पोशाकें, रेडिमेड कपड़े, सोजत की मेहन्दी, खाद्य उत्पादों में अथाना की मिर्ची का अचार, कैंडी अचार, मेलोशिप, आंवला सुपारी, आंवला के लड्डू घी में बने बाजरे के लड्डू बाजरे के कुरकुरे, बाजरे के बिस्किट, खिचिया, आंवला मुरब्बा, मसाले, पापड़ आम पापड़ मंगोड़ी, सूखी सब्जियां आदि उपलब्ध रहे।

जोधपुरवासियों का आभार जताया

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसाराम ने अमृता हाट में दर्शायी गई भागीदारी एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए जोधपुरवासियों का आभार जताया है और कहा है कि प्रदर्शित उत्पादों की बिक्री से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सम्बल मिला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement