Seva Pakhwada launched on Prime Minister Modis birthday, inaugurated by Minister Nand Gopal Nandi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 1:19 pm
Location
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया उद्घाटन

khaskhabar.com : मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 4:03 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया उद्घाटन
बांदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बाँदा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इस अवसर पर फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।


बाँदा पहुँचने पर मंत्री नंद गोपाल नंदी ने नगर पालिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उनका उद्घाटन किया। इसके बाद, उन्होंने अवस्थी पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

मंत्री ने सफाई कर्मियों को पीपी किट वितरित कर स्वच्छता की शपथ दिलाई और जिला अस्पताल में फल वितरित किए। रक्तदान शिविर में भी उन्होंने रक्तदान किया और अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर लंबी उम्र की दुआएं की।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद में चलेगा, जिसमें जनपद के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विभिन्न सामाजिक और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement