Advertisement
भरतपुर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन रवाना : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दुआएं देते रहे वरिष्ठ नागरिक, रेलवे स्टेशन पर दिखा उत्साह

अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार की यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक प्रेरणादायक और मानवीय पहल है। इसमें प्रदेश के बुजुर्गों को देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए पूर्णतः निःशुल्क यात्रा उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा वरिष्ठ नागरिकों को आध्यात्मिक शांति के साथ मानसिक ऊर्जा प्रदान करने का अवसर देती है। यात्रियों से वार्ता के दौरान उन्होंने यात्रा व्यवस्था और उनकी अपेक्षाओं के बारे में भी जानकारी ली।
“मुख्यमंत्री को धन्यवाद” — लाभार्थियों की प्रतिक्रिया
भरतपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्रस्थान से पहले यात्रियों में अत्यधिक उत्साह रहा। तीर्थ यात्रियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और देवस्थान विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा धार्मिक अनुभव के साथ सामाजिक सौहार्द और सामूहिक एकता को भी बढ़ावा देगी।
970 तीर्थ यात्री हुए शामिल, भरतपुर से 290 यात्री
सहायक संयुक्त देवस्थान विभाग के मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में भरतपुर, खातीपुरा (जयपुर) और अजमेर मिलाकर कुल 970 तीर्थ यात्री शामिल हुए हैं, जिनमें भरतपुर संभाग के 290 यात्री यात्रा का हिस्सा बने हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए:
प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी अनुदेशक के रूप में तैनात
यात्रा के दौरान डॉक्टर और दो नर्सिंग अधिकारी उपलब्ध
भोजन, आवास, चिकित्सा और पेयजल की संपूर्ण निःशुल्क व्यवस्था
छह दिवसीय पूर्णतः निःशुल्क यात्रा
देवस्थान विभाग के अनुसार यह छह दिवसीय तीर्थ यात्रा पूरी तरह निःशुल्क है। इसका उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों तक पहुँचाकर उन्हें मानसिक संतोष, आध्यात्मिक ऊर्जा और जीवन में सकारात्मकता प्रदान करना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
भरतपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features



