Advertisement
813वें उर्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट: ERT और दरगाह पुलिस ने किया निरीक्षण, प्रशासन भी तैयारी में जुटा
असल में, 28 दिसंबर से ख्वाजा साहब का 813वां उर्स शुरू होने जा रहा है, जिसके मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तैयारी में हैं। बुधवार को ERT कमांडो और दरगाह थाना पुलिस ने दरगाह क्षेत्र और आस-पास के इलाकों का चप्पे-चप्पे पर निरीक्षण किया और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम की भी जांच की।
दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ के मुताबिक ख्वाजा साहब के उर्स के मद्देनजर ATS अधिकारियों के निर्देश पर ERT टीम और पुलिस बल ने दरगाह और आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। ERT टीम ने यह सुनिश्चित किया कि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो और उर्स के दौरान सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता रहें। इसके अलावा, दरगाह के चारों ओर के रास्तों का भी निरीक्षण किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
अजमेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement