Sealed three-storey residential commercial building-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 2:56 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

तीन मंजिला आवासीय व्यावसायिक भवन को किया सील

khaskhabar.com : बुधवार, 31 मई 2023 8:49 PM (IST)
तीन मंजिला आवासीय व्यावसायिक भवन को किया सील
-अन्य स्थानों से हटाए अवैध अतिक्रमण


जयपुर।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-8 टोंक रोड़ पर जे.ई.सी.आर.सी. कॉलेज के पास में जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती करीब 4000 वर्गग़ज सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त एवं ग्राम खेड़ा जगन्नाथपुरा में रोड़-आम रास्तें को अतिक्रमण मुक्त, ग्राम रामपुरा बास गोनेर में जेडीए स्वामित्व के गैरमुमकिन सरकारी आम रास्तें को करवाया कब्जा-अतिक्रमण मुक्त एवं ग्राम तितरियां तेजाजी मन्दिर के पास जेडीए स्वामित्व के गैरमुमकिन सरकारी आम रास्तें को करवाया कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-पीआरएन (साउथ) गोपालपुरा बाईपास मुख्य रोड़ पर अनुमोदित आवासीय योजना धर्मनगर के आवासीय भूखण्ड संख्या-09 में जविप्रा की बिना अनुमति-अनुमोदन के जीरों सेटबैक पर बिल्डिंग बॉयलाज का गंभीर उल्लंघन कर पूर्व से निर्मित बेसमेेंट$प्रथम मंजिल के ऊपर बनें गंभीर प्रकृति के 03 मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग के अवैध निर्माण की पुख़्ता सीलिंग की कार्यवाही।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-08 के क्षेत्राधिकार में टोंक रोड़ पर सांगानेर पुलिस थाने से आगे अवस्थित जे.ई.सी.आर.सी. कॉलेज के पास मुख्य रोड़ पर ही खसरा नम्बर-73, 74, 76 जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती करीब 4000 वर्गगज सरकारी भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर ट्रांसपोर्ट कम्पनी, कैफ़े-रेस्टोरेन्ट, थड़ियां, ट्रक रिपेयरिंग सेन्टर, तिरपाल, टीनशेड, पट्टियां, इत्यादि अवैध कब्जें-अतिक्रमण करने का अवधान में आने पर उपायुक्त जोन कार्यालय से अतिक्रमण प्रफोर्मा रिपोर्ट प्राप्त कर संबंधित अतिकर्मियों को दिनांकः 24.05.2023 को धारा-72 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर कब्जा-अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया था। अतिक्रमण कर्ता द्वारा अवैध कब्जा-अतिक्रमण नहीं हटाने पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर आज दिनांकः 31.05.2023 को जोन-08 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत करीब 60 करोड़ रूपये है। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-08, 14 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

जेडीए द्वारा जोन-पीआरएन (साउथ) के क्षेत्राधिकार में गोपालपुरा बाईपास मुख्य रोड़ पर ही किसान धर्मकांटे से आगे ग्राम बदरवास में अवस्थित अनुमोदित आवासीय योजना-धर्मनगर के आवासीय भूखण्ड संख्या-09 क्षेत्रफल करीब 400 वर्गगज में पूर्व से निर्मित बेसमेंट$01 मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग पर जविप्रा की बिना अनुमति-अनुमोदन के जीरों सेटबैक पर बिल्डिंग बॉयलाज का गंभीर उल्लंघन कर ऊपर बनें गंभीर प्रकृति के 03 मंजिला वृहद् व्यावसायिक अवैध निर्माण की पुख़्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। उक्त गंभीर प्रकृति के वृहद अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग के अवैध निर्माण किये जाने का अवधान मंे आने पर भूस्वामी को दिनांक 10.04.2023 को धारा 32,33 जविप्रा अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया जाकर अवैध निर्माण रूकवाया जाकर उक्त वृहद स्तर के अवैध निर्माण को हटाने हेतु पाबंद किया गया था। जिसके विरूद्ध निर्माणकर्ता द्वारा माननीय न्यायालय अपीलीय अधिकरण जविप्रा जयपुर में अपील संख्या-247/2023 दायर की गई। जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा दिनांकः 21.04.2023 को निर्णय पारित किया कि 15 दिवस के भीतर अपना जवाब व सुसंगत दस्तावेज़ सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। प्रस्तुत जवाब व दस्तावेजों को परीक्षण मौका रिपोर्ट व तथ्यों के आधार पर किया गया जो कि संतोषप्रद नहीं पाया गया।

तत्पश्चात् अवैध निर्माण 07 दिवस में हटाये जाने हेतु दिनांकः 18.05.2023 को विधिक नोटिस व सकारण आदेश जारी किये गये, इसके उपरांत भी निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण को नहीं हटाया जाने पर दिनांकः 30.05.2023 को धारा 34(क) का नोटिस जारी किया गया। निर्माणाधीन अवैध व्यावसयिक बिल्डिंग जिसके निर्माण पूर्ण होकर अवैध व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन की प्रबल संभावनाओं के दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 31.05.2023 को उक्त वृहद अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग के प्रवेश द्वारों, इत्यादि को इंजीनियरिगं शाखा की मदद से ईंटो की दीवारो सेे चुनवाकर, गेटों, पर ताले, सील चपडी लगाकर पुख्ता सीलिंग कार्यवाही की गई।जविप्रा द्वारा सीलिंग में हुये व्यय-खर्चे की नियमानुसार संबंधित से वसूली की जावेगी।
उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-पीआरएन (साउथ) तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

जेडीए द्वारा जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम खेड़ा जगन्नाथपुरा तहसील चाकसू जिला जयपुर के खसरा नम्बर- 745/65, 747/84, 95 में सरजीत योजना वृन्दावन गार्डन एवं श्याम विहार बॉस एनक्लेव के मध्य 30 फीट रोड़-आम रास्ते पर ही कांटों की बाड़, मिट्टी की डोल, पिल्लर लगाकर, तार फेंसिंग कर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था। जिससे स्थानीय लोगों व आमजन को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था, आवागमन-यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर 30 फीट रोड़-आम रास्तें को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। रोड़-आम रास्तें को सुचारू रूप से चालू करवाकर आमजन को भारी राहत प्रदान की गई।

जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम रामपुराबास गोनेर तहसील चाकसू जिला जयपुर के खसरा नम्बर-210, 211 जेडीए स्वामित्व की गैरमुमकिन सरकारी आम रास्ते पर कब्जा-अतिक्रमण कर लोहे का गेट, झाड़ियां,कांटों की बाड़, मिट्टी की डोल, इत्यादि लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था। जिससे स्थानीय लोगों व आमजन को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर जेडीए स्वामित्व के गैरमुमकिन सरकारी आम रास्तें को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। आम रास्तें को सुचारू रूप से चालू करवाया गया। जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम तितरियां तहसील चाकसू जिला जयपुर के खसरा नम्बर-220 तेजाजी मन्दिर के पास जेडीए स्वामित्व की गैरमुमकिन सरकारी आम रास्ते पर कब्जा-अतिक्रमण कर गोबर की ढ़ेरियां, कंटीली झाड़ियां, मिट्टी-मलबा, डोल इत्यादि लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था। जिससे स्थानीय लोगों व आमजन को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर जेडीए स्वामित्व के गैरमुमकिन सरकारी आम रास्तें को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। आम रास्तें को सुचारू रूप से चालू करवाया गया।
उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-14, 08 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement