Advertisement
एसडीएम के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म

नवांशहर। नवांशहर नगर काउंसिल के कर्मचारी एवं यूनियन के
चेयरमैन सतपाल के मुअत्तल को लेकर हड़ताल पर गए नगर कौंसिल के सफाई
कर्मचारियों को मनाने के लिए सिविल प्रशासन पूरा दिन दौड़ धूप करते रहे।
आखिर एसडीएम गीतिका सिंह कौंसिल प्रधान की ओर से मामले में उचित कार्रवाई
के भरोसे और शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर कर्मचारियों अपनी हड़ताल वापिस ले
ली। शहर में सफाई का काम शुरू गया है। जिसके
बाद कर्मचारियों ने सोमवार को सफाई नहीं की तथा काउंसिल दफ्तर में दरी
बिछाकर बैठ गए। कर्मचारियों ने एक बार फिर डिप्टी डायरेक्टर लोकल बॉडीज
बरजिंदर सिंह के सतपाल को सस्पेंड करने के फैसले को एक तरफा बताया और फैसले
के पीछे डिप्टी डायरेक्टर दफ्तर की दूसरे गुट के साथ मिलीभगत तक बता
दिया।
जब इस बारे में ईओ भजन चंद ईओ से बात की तो उन्होंने कहा कि नगर काउंसिल के कर्मचारी सतपाल को पूरा न्याय मिलेगा। उसके साथ किसी भी प्रकार की धक्के शाही नहीं होने दी जाएगी। इसी बात को लेकर नगर काउंसिल की कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल को समाप्त कर दिया। अब प्रति दिन की तरह नगर काउंसिल में काम शुरू हो गया है।
जब इस बारे में ईओ भजन चंद ईओ से बात की तो उन्होंने कहा कि नगर काउंसिल के कर्मचारी सतपाल को पूरा न्याय मिलेगा। उसके साथ किसी भी प्रकार की धक्के शाही नहीं होने दी जाएगी। इसी बात को लेकर नगर काउंसिल की कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल को समाप्त कर दिया। अब प्रति दिन की तरह नगर काउंसिल में काम शुरू हो गया है।
[# नशा ही नशा है लेकिन बादल सरकार है कि मानती नहीं]
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
