Advertisement
स्काउट-गाइड का राज्य पुरस्कार गाइड एवं रेंजर शिविर सम्पन्न
सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनमोहन स्वर्णकार ने शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और उपयोगी जानकारी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राज्य स्तर से मुख्य परीक्षक श्रीमती दक्षा उपाध्याय एवं रेंजर लीडर मुख्य परीक्षक विजयलक्ष्मी वर्मा द्वारा जांच शिविर संपन्न हुआ। वर्मा ने बताया कि गाइड्स एवं रेंजर्स को विभिन्न प्रकार के जांच एवं परीक्षाओं से गुजर कर लिखित परीक्षा पास करना आवश्यक होगा परीक्षा के परिणाम के पश्चात जो गाइड्स एवं रेंजर्स परीक्षा में उत्तीर्ण होगी उनको माननीय राज्यपाल के हस्तक्षरित प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। परीक्षक किरण पोखरणा, मलकीत कौर, कल्पना धर्मावत, उषा शर्मा, शालिनी आजाद, शिप्रा चतुर्वेदी, पार्वती असावा, यश माला उपाध्याय, दीपशिखा, अपर्णा अग्रवाल, नाजिया खान, दिव्या राणा, शारदा नाथ, मीनाक्षी जैन, वनिता जैन, सुशीला, सरिता राणावत, पूनम गहलोत, यशोदा वैष्णव, जनक आदि प्रशिक्षकों ने परीक्षा कार्य संपन्न कराया। परीक्षा के अंत में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
उदयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement