SCL 2025 cricket competition inaugurated at SFS Mansarovar: Mixed teams of men, women and children will play-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 18, 2025 6:52 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

SFS मानसरोवर में SCL 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन: महिला-पुरुष और बच्चों की मिक्स टीमें खेलेंगी

khaskhabar.com: शनिवार, 21 जून 2025 10:21 PM (IST)
SFS मानसरोवर में SCL 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन: महिला-पुरुष और बच्चों की मिक्स टीमें खेलेंगी
जयपुर। जयपुर की पॉश कॉलोनियों में से एक, अग्रवाल फ़ार्म, मानसरोवर स्थित एस एफ एस में आज "एस एफ एस क्रिकेट लीग (SCL) 2025" नामक एक भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। कॉलोनी वासियों ने आपसी मेलजोल और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया।

टूर्नामेंट के आयोजक कृष्णदीप सिंघल और निखिल भाटिया ने बताया कि इसमें कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे सभी एक साथ खेल रहे हैं। टीमों के नाम भारतीय इतिहास के महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं, जैसे छत्रपति शिवाजी किंग, राणा प्रताप पैंथर्स, लक्ष्मी बाई लीजेंड्स, सुपर सावरकर, बोस स्टॉर्मर्स और भगतसिंह वारियर्स।
कृष्णदीप सिंघल ने बताया कि टूर्नामेंट का फॉर्मेट पारंपरिक क्रिकेट से अलग है, जो इसे बेहद रोमांचक बनाता है। प्रियुष न्यूरो हॉस्पिटल के निदेशक और न्यूरो सर्जन डॉ. योगेश गुप्ता ने उद्घाटन मैच की पहली बॉल खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सोसायटी सेक्रेटरी राजेश जैन के अनुसार, यह कार्यक्रम सोसायटी निवासियों के बीच मेलजोल बढ़ाने का काम करेगा। टूर्नामेंट का समापन रविवार शाम को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement