Advertisement
शीतलहर की कारण से मेरठ में 12वीं तक के स्कूल 1 जनवरी तक बंद

मेरठ | उत्तर प्रदेश के मेरठ और आसपास के जिलों में इस समय जबरदस्त कोहरा और ठंड शुरू हो चुकी है। इसके चलते कई जगहों पर एक्सीडेंट देखने को मिल रहा है। लगातार पारा नीचे गिर रहा है, जिसके चलते ठंड भी बढ़ती चली जा रही है, ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए मेरठ के जिलाधिकारी ने बच्चों के स्कूल 1 जनवरी 2023 तक बंद रखने के निर्देश दिया है। जिला अधिकारी द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक 27 दिसंबर से कक्षा 1 से 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश की कापी बेसिक, माध्यमिक विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय विद्यालय सभी जगहों पर भेज दी गई है। प्रशासन के इस आदेश के बाद अभिभावकों और बच्चों को काफी राहत मिलेगी। सुबह के वक्त जबरदस्त घना कोहरा होने की वजह से वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में दिक्कत होती है। साथ ही साथ तेज ठंड में भी बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ता है।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मेरठ
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
