Schools need improvement in education Said Venu Badal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:18 pm
Location
Advertisement

स्कूलों में सुधार की बहुत जरूरत-वीनू बादल

khaskhabar.com : रविवार, 07 मई 2017 9:16 PM (IST)
स्कूलों में सुधार की बहुत जरूरत-वीनू बादल
बठिंडा। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की धर्मपत्नी वीनू बादल भी अपनी जेठानी व पूर्व उपमुख्यमंत्री पंजाब सुखबीर बादल की धर्मपत्नी हरसिमरत कौर बादल की तरह सरगर्म होने लगी हैं। ऐसा लगता है कि वह 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रही हैं। वह भी आज लोगों की समस्याएं सुनने यहां सर्कट हाउस पहुंची। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी बठिंडा के अध्यक्ष मोहन लाल झुंबा, अशोक कुमार, राजन गर्ग व अन्य कांग्रेसी नेता भी थे।

वीनू बादल ने पत्रकारों को बताया कि उनके पास अधिकतर घरेलू शिकायतें आ रही हैं इनमें भी अधिकतर दाज-दहेज की हैं। लोकसभा चुनाव लडऩे बारे उन्होंने कहािक ऐसी कोई बात नहीं। वीनू बादल ने कहाकि वह पहले लगी चोट के कारण बठिंडा नहीं आ सके। उन्होंने कहाकि स्कूलों में सुधार की बहुत जरूरत है। जब तक पढाई में सुधार नहीं होता तब तक युवाओं को नौकरियों के लिये भटकना पड़ेगा। बच्चों को टाईलैंटिड बनाने की जरूरत है ताकि उन्हें आसानी से नौकरी पा सकें। वीनू बादल ने कहाकि शिक्षा संस्थानों को चाहिये कि कार्पोरेट संस्थानों को स्कूलों को अडाॅप्ट करने का समाजसेवी कार्य करना चाहिये। इससे बच्चों में नशा खोरी समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement