khaskhabar.com : रविवार, 01 जनवरी 2017 7:37 PM (IST)
प्रतापगढ़। जिले के विकास और एसबीसी आरक्षण को लेकर रविवार को लव सेना लव वंश लबाना समाज के युवाओं की अहम बैठक हुई। टांडा गांव के पास महादेव मंदिर में हुई बैठक में सैंकड़ों युवाओं ने शिरकत की और समाज को एसबीसी आरक्षण देने की आवाज उठाई। इससे पहले लव सैनिकों ने मंदिर परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन में योगदान किया। बैठक में मंदिर तक सड़क निर्माण और डवलपमेंट पर सरकार ध्यान दें तो ये प्रतापगढ़ जिले का एक उत्कृष्ट पर्यटन स्थल के रूप में उभर सकता है। इस पर सरकार और जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि ये स्थान भगवान महादेव का प्राचीन स्थान है। इस पर ध्यान नहीं देने से ये उपेक्षित रहा है। उन्होंने इसके विकास के लिए विधायक से भी अपील करने और ज्ञापन देने की बात कही।