Sand stopped, railway traffic on Jaipur-Delhi-Agra, stayed for one hour-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:25 pm
Location
Advertisement

सांड ने रोका जयपुर-दिल्ली-आगरा पर रेलवे यातायात, एक घंटे जाम रहा

khaskhabar.com : रविवार, 15 जुलाई 2018 4:16 PM (IST)
सांड ने रोका जयपुर-दिल्ली-आगरा पर रेलवे यातायात, एक घंटे जाम रहा
दौसा। जयपुर-दिल्ली-अागरा रेल मार्ग पर रविवार को एक सांड ट्रेन की चपेट में आकर मर गया। इससे जयपुर-दिल्ली-आगरा मार्ग पर एक घंटे के लिए रेल मार्ग जाम हो गया। सांड को हटाने के लिए रेलवे को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बांदीकुई के पास रविवार को एक सांड मालगाड़ी से कट कर इंजन में फंस गया। उसका शव निकालने में एक घंटा लग गया जिससे रेल यातायात रुका रहा। सांड के शव को बड़ी मशक्कत के बाद इंजन से निकाला गया। दो यात्री ट्रेनों को बांदीकुई स्टेशन पर रोका गया। बांदीकुई से 55 वैगन वाली एक गुड्स ट्रेन सुबह 7.05 बजे आगरा के लिए रवाना हुई। गुड्स ट्रेन में कोयला लदा था। ट्रेन करीब एक किलोमीटर चली थी कि बांदीकुई आउटर सिग्नल के पास एक सांड गाड़ी की चपेट में आ गया। सांड ट्रेन से कटकर इंजन में फंस गया।सांड का शव इस तरह से इंजन में फंसा कि वह निकला ही नहीं। इससे ड्राइवर को गाड़ी रोकनी पड़ी। बांदीकुई से रेलवे स्टाफ को बुलाया गया। कई कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत से सांड को इंजन से दूर किया। इस सब में एक घंटे का समय लग गया। वहीं आगरा-बांदीकुई रूट पर एक घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। सांड को इंजन से निकालने के बाद गुड्स ट्रेन रवाना हुई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement