Sambhal: Young man who went out for work mysteriously goes missing, family worried, police searching for him-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 10:22 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

सम्भल : काम पर निकला युवक रहस्यमय तरीके से लापता, परिवार परेशान, पुलिस तलाश में जुटी

khaskhabar.com: सोमवार, 19 मई 2025 5:54 PM (IST)
सम्भल : काम पर निकला युवक रहस्यमय तरीके से लापता, परिवार परेशान, पुलिस तलाश में जुटी
सम्भल। उत्तर प्रदेश के सम्भल जनपद स्थित हयातनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर से काम के सिलसिले में निकला एक 20 वर्षीय युवक रहस्यमय हालातों में लापता हो गया है। 13 मई को रोहित सैनी पुत्र दिनेश सैनी, अपने गांव से उत्तराखंड के काशीपुर काम पर जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन छूट जाने के बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। फोन स्विच ऑफ होने से चिंता और गहरा गई है।


परिवार के अनुसार, रोहित की आख़िरी बार अपने पिता से बात 13 मई को ही हुई थी। उसने बताया था कि उसकी 2 बजे वाली ट्रेन छूट गई है, अब वह 5 बजे वाली ट्रेन से काशीपुर जाएगा। पिता दिनेश सैनी ने शाम 5:30 बजे बेटे की खैरियत जानने के लिए कॉल किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। तब से लगातार संपर्क की कोशिश की जा रही है, मगर कोई जवाब नहीं मिल रहा।

परिजन बेहद चिंतित हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं। रिश्तेदारों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से संपर्क किया जा चुका है, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट हयातनगर थाने में दर्ज करवा दी गई है और पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई है।

परिवार की उम्मीदें अब समाज और पुलिस के सहयोग पर टिकी हैं। हर बीतता दिन उनकी चिंता को और बढ़ा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement