सम्भल : काम पर निकला युवक रहस्यमय तरीके से लापता, परिवार परेशान, पुलिस तलाश में जुटी

परिवार के अनुसार, रोहित की आख़िरी बार अपने पिता से बात 13 मई को ही हुई थी। उसने बताया था कि उसकी 2 बजे वाली ट्रेन छूट गई है, अब वह 5 बजे वाली ट्रेन से काशीपुर जाएगा। पिता दिनेश सैनी ने शाम 5:30 बजे बेटे की खैरियत जानने के लिए कॉल किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। तब से लगातार संपर्क की कोशिश की जा रही है, मगर कोई जवाब नहीं मिल रहा।
परिजन बेहद चिंतित हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं। रिश्तेदारों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से संपर्क किया जा चुका है, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट हयातनगर थाने में दर्ज करवा दी गई है और पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई है।
परिवार की उम्मीदें अब समाज और पुलिस के सहयोग पर टिकी हैं। हर बीतता दिन उनकी चिंता को और बढ़ा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
संभल
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
