Sakti: MLA Ramkumar Yadav started fast unto death-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 3:37 pm
Location
Advertisement

सक्ती: विधायक रामकुमार यादव ने शुरू किया आमरण अनशन

khaskhabar.com : सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 5:11 PM (IST)
सक्ती: विधायक रामकुमार यादव ने शुरू किया आमरण अनशन
सक्ती। विधायक रामकुमार यादव ने आवास निर्माण के लिए रेत के परिवहन पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ आमरण अनशन शुरू किया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने आवास निर्माण के लिए निःशुल्क रेत देने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद ट्रैक्टरों से रेत के परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। उनका आरोप है कि राज्य सरकार बड़े स्तर पर हाईवा और पोताक्लेन मशीनों से उत्खनन को संरक्षण दे रही है, जबकि जिले की नदियों में मशीनों से हो रहे उत्खनन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
रामकुमार यादव ने कहा कि सरकार अपने वादों को निभाने में असफल रही है और उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी लड़ाई सदन तक जारी रहेगी। विधायक के इस आंदोलन ने क्षेत्र में सरकार के प्रति नाराजगी को और बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement