Advertisement
सक्ती: विधायक रामकुमार यादव ने शुरू किया आमरण अनशन
विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने आवास निर्माण के लिए निःशुल्क रेत देने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद ट्रैक्टरों से रेत के परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। उनका आरोप है कि राज्य सरकार बड़े स्तर पर हाईवा और पोताक्लेन मशीनों से उत्खनन को संरक्षण दे रही है, जबकि जिले की नदियों में मशीनों से हो रहे उत्खनन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
रामकुमार यादव ने कहा कि सरकार अपने वादों को निभाने में असफल रही है और उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी लड़ाई सदन तक जारी रहेगी। विधायक के इस आंदोलन ने क्षेत्र में सरकार के प्रति नाराजगी को और बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement