saja shyaam ka darabaar, Falguni atmosphere created before Falgun-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 1:54 pm
Location
Advertisement

सजा श्याम का दरबार, फाल्गुन से पहले बना फाल्गुनी माहौल

khaskhabar.com : रविवार, 05 फ़रवरी 2023 12:22 PM (IST)
सजा श्याम का दरबार, फाल्गुन से पहले बना फाल्गुनी माहौल
जयपुर। रंग-रंगीले फाल्गुन के स्वागत के लिए गोविन्द की नगरी छोटी काशी तैयार है। फाल्गुन से तीन दिन पूर्व ही शहर में फाल्गुनी माहौल बनने लग गया है। इसी कड़ी में जगतपुरा एनआरआई सर्किल से पहले जगतपुरा स्थित सेवा कुंज आश्रम, प्रताप नगर चौपाटी के पास महल रोड, जगतपुरा, जयपुर के श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वावधान में श्याम आश्रम भजन संध्या के रूप में प्रथम वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजकों में शामिल पंडित लोकेश शर्मा ने बताया कि श्याम प्रभु का दरबार सजाकर उनका अलौकिक शृंगार किया गया। अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ महोत्सव की शुरूआत हुई। श्याम प्रभु के पारम्परिक भजनों के साथ ऐसी बहार बही कि हर कोई उसमें सराबोर हो गया। पुष्प और इत्र वर्षा के बीच श्याम भजनों की स्वर लहरियों से पूरा माहौल श्याममय हो गया।

धार्मिक गीत-संगीत से भरपूर इस कार्यक्रम में श्री श्याम मित्र मण्डल, जगतपुरा के पुजारी पंडित लोकेश शर्मा के साथ राष्ट्रपति से सम्मानित ज्योतिषिचार्या पंडित पुरुषोत्तम गौड, पंकज जी महाराज, निज मंदिर पुजारी सेवक परिवार खाटू श्याम जी के महाराज लोकेन्द्र सिंह चौहान ने शिरकत की।

भजन गायक रजनी राजस्थानी, अमित नामा, जयपुर, जगमोहन पाराशर, राजगढ़, शुभम शर्मा, हरियाणा, संजय मित्तल कोलकाता के साथ दिल्ली के शिवम् इंटरनेशनल ग्रुप ने श्याम बाबा को याद करते हुए उनके भजनों ने भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement